मैट्रिक व जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए फाइनल डेटशीट जारी

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2023 08:11 PM

dharamshala matric submit datesheet ongoing

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित टर्म-2, कंपार्टमैंट/अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार तथा राज्य मुक्त विद्यालय के मिडल, मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के समस्त परीक्षार्थियों की वार्षिक/री-अपीयर...

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित टर्म-2, कंपार्टमैंट/अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार तथा राज्य मुक्त विद्यालय के मिडल, मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के समस्त परीक्षार्थियों की वार्षिक/री-अपीयर परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। मैट्रिक व जमा दो कक्षा के नियमित टर्म-2, कंपार्टमैंट/अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय प्रात:कालीन सत्र 8.45 से 12 बजे तक रहेगा। राज्य मुक्त विद्यालय मिडल, मैट्रिक व जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए सायंकालीन सत्र 1.45 से 5 बजे तक परीक्षा का समय रहेगा। मिडल एस.ओ.एस. परीक्षा 11 मार्च से 24 मार्च, मैट्रिक नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षा 11 मार्च से 31 मार्च तथा जमा दो नियमित व एस.ओ.एस. 10 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डा. मधु चौधरी ने कहा कि परीक्षाएं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संचालित की जाएंगी।

8वीं में प्रथम पेपर हिंदी का
एस.ओ.एस. की 8वीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षा में 11 मार्च को ङ्क्षहदी, 13 को अंग्रेजी, 15 को विज्ञान, 17 को संस्कृत, 20 को सामाजिक विज्ञान, 22 को गणित और 24 मार्च को कला व गृह विज्ञान की परीक्षा होगी।

10वीं की परीक्षा 11 मार्च से
10वीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षा में 11 मार्च को हिन्दी, 13 को गणित, 15 को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलगू, 17 को सामाजिक विज्ञान, 20 मार्च को अंग्रेजी, 22 मार्च को कला-ए, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ब्यूटी एंड वैलनैस सहित अन्य विषय, 24 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 25 को गृह विज्ञान, 27 को कम्प्यूटर साइंस, 28 को स्वर संगीत, 29 को वाद्य संगीत तथा 31 मार्च को फाइनांशियल लिटरेसी की परीक्षा होगी।

12वीं में प्रथम पेपर अंग्रेजी का
12वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा में 10 मार्च को अंग्रेजी, 11 को फाइनांशियल लिटरेसी, 13 को इक्रोमिक्स, 14 को साइकोलॉजी, 15 को कैमेस्ट्री व हिन्दी, 16 को फिलोस्पी, फ्रैंच/ उर्दू, 17 को पॉलीटिकल साइंस, 18 को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 20 को अकाऊंटैंसी व फिजिक्स, 21 को म्यूजिक, 22 को संस्कृत, 23 मार्च को बायोलॉजी, बिजनैस स्टडी व हिस्ट्री, 24 को सोशोलॉजी, 25 को ह्यूमन इक्लॉजी व फैमिली साइंस, 27 को मैथमैटिक्स, 28 को डांस व फाइन आर्ट्स, 29 को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हैल्थकेयर व रिटेल सहित अन्य विषय और 31 मार्च को जियोग्राफी विषय का पेपर होगा।

प्रश्न पत्र मांग की तिथि बढ़ी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीसरी, 5वीं, 8वीं, 9वीं व 11वीं कक्षा की प्रश्न पत्र मांग ऑनलाइन प्रेषित करने की तिथि को बोर्ड ने बढ़ा दिया है। बोर्ड सचिव डा. मधु चौधरी ने कहा कि 28 जनवरी तक ऑनलाइन प्रश्न पत्र मांग की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!