Edited By Kuldeep, Updated: 23 Nov, 2024 09:17 PM
आईपीएल के 18वें सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। नीलामी में हिमाचल के 8 क्रिकेट खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
धर्मशाला (विवेक): आईपीएल के 18वें सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। नीलामी में हिमाचल के 8 क्रिकेट खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें हिमाचल की टीम के कप्तान ऋषि धवन, वैभव अरोड़ा, सुमित वर्मा, अर्पित गुलेरिया, मयंक डागर, दिवेश शर्मा, पंकज जसवाल और आकाश वशिष्ठ के नाम शामिल हैं। इसमें दिवेश को छोड़कर अन्य खिलाड़ी किसी न किसी आईपीएल टीम का हिस्सा रहे हैं।
पिछले आईपीएल सीजन में वैभव अरोड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स से सभी मैच खेेले हैं। बीते साल हिमाचली गेंदबाज अर्पित गुलेरिया को लखनऊ की टीम ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वहीं रणजी ट्राॅफी में अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हिमाचल के प्रतिभावान खिलाड़ी दिवेश शर्मा पहली बार आईपीएल बोली का हिस्सा बनेंगे। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले दिवेश पर सब टीमों के मालिकों की विशेष नजरें रहेंगी।
एचपीसीए सचिव धर्मशाला अवनीश परमार का कहना है कि आईपीएल के 18वें संस्करण के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के 18 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें ऋषि धवन और वैभव अरोड़ा जैसे खिलाड़ी पहले भी आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन रणजी ट्राॅफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिवेश शर्मा पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल किया गया है।