Kangra: एचपी शिवा परियोजना बागवानी क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित होगी : जगत

Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2025 10:14 PM

dharamshala hp shiva project horticulture sector game changer

धर्मशाला में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना प्रदेश के बागवानी क्षेत्र के लिए गेम चेंजर सिद्ध होगी।

धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना प्रदेश के बागवानी क्षेत्र के लिए गेम चेंजर सिद्ध होगी। बैठक में सिंचाई योजनाओं, ड्रिप इरिगेशन, फील्ड प्रिपरेशन तथा सोलर फैंसिंग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभाग और ठेकेदार गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को प्राथमिकता दें। 142 सिंचाई योजनाओं में से 123 को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने तथा सोलर फैंसिंग, ड्रिप इरिगेशन और फील्ड प्रिपरेशन के सभी लंबित कार्यों को 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

समय सीमा का पालन न करने पर संबंधित ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। परियोजना निदेशक डा. देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि कुल 6000 हैक्टेयर क्षेत्र को कवर करने का लक्ष्य है, जिनमें से 4000 हैक्टेयर में कार्य प्रगति पर है। वर्तमान चरण में 3200 हैक्टेयर क्षेत्र को 31 दिसम्बर 2025 तक कवर करने का लक्ष्य निर्धारित है। बैठक में सचिव के. पाल रासु, निदेशक विनय सिंह, इंजीनियर-इन-चीफ अंजू शर्मा, मुख्य अभियंता दीपक गर्ग, उप परियोजना निदेशक विशाल जसवाल सहित सात जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!