Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jun, 2024 05:03 PM
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड पार्ट-1 बैच 2022-24 री-अपीयर अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 24 जून से 4 जुलाई तक सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तथा डीएलएड पार्ट-2 बैच 2021-23 री-अपीयर अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 24 जून से 5 जुलाई तक करवाई जा रही...
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड पार्ट-1 बैच 2022-24 री-अपीयर अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 24 जून से 4 जुलाई तक सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तथा डीएलएड पार्ट-2 बैच 2021-23 री-अपीयर अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 24 जून से 5 जुलाई तक करवाई जा रही हैं। सभी परीक्षाएं संबंधित डाइट में होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक डीएलएड पार्ट-2 बैच 2021-23 री-अपीयर एग्जाम में 24 जून को अंडरस्टैंडिंग द लर्निंग एंड कोगिंटन ऑफ चिल्ड्रन, 25 जून को टीचर आइडैंटटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 26 जून को डायवर्सिटी, जैंडर एंड इंक्लूसिव एजुकेशन, 27 जून को अंग्रेजी एजुकेशन, 28 जून को हिंदी शिक्षा, 29 जून को गणित एजुकेशन, एक जुलाई को साइंस एजुकेशन, 2 जुलाई को सोशल साइंस एजुकेशन, 3 जुलाई को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-2 व 4 जुलाई को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्ट एंड एजुकेशन-2 की परीक्षा होगी।
वहीं डीएलएड पार्ट-1 बैच 2022-24 री-अपीयर एग्जाम में 24 जून को टीचिंग ऑफ अंग्रेजी भाषा, 25 जून को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलोजी ऑफ चिल्ड्रन, 26 जून को एजुकेशन इन कोंटेपररी इंडियन सोसायटी, 27 जून को एजुकेशन सोसायटी एंड करिकुलम, 28 जून को पेडोगोगी एक्रॉस द करिकुलम, 29 जून को हिंदी भाषा शिक्षण, एक जुलाई को टीचिंग ऑफ मैथेमैटिक्स, 2 जुलाई को वर्क एजुकेशन, 3 जुलाई को टीचिंग ऑफ एन्वायरनमैंटल स्टडीज, 4 जुलाई को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-1 व 5 जुलाई को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-1 विषय की परीक्षा होगी।
रोल नम्बर, फोटो व हस्ताक्षर के मिलान पर परीक्षा में बैठने की अनुमति
वहीं परीक्षार्थी तकनीकी कारणों से एडमिट कार्ड डाऊनलोड नहीं कर पाता है तो परीक्षा केंद्र को बोर्ड द्वारा जारी किए गए अटैंडैंस चार्ट पर अंकित रोल नम्बर व फोटो एवं हस्ताक्षर के आधार पर परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई है। परीक्षा सामग्री में केंद्र पर बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए गए अटैंडैंस चार्ट पर अंकित रोल नम्बर व फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान परीक्षार्थी द्वारा उपलब्ध करवाए गए फोटो एवं आधार कार्ड अथवा किसी फोटो आईडी कार्ड से कर लें तथा पुष्टि होने पर ही परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाएगी।