Edited By Kuldeep, Updated: 21 Dec, 2024 06:42 PM

शीतकालीन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन शनिवार काे तकनीकी सहायकाें का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष विकास वर्मा की अगुवाई में मांगाें काे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिला और लिखित में अपनी समस्याएं बताईं।
धर्मशाला (तिलक): शीतकालीन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन शनिवार काे तकनीकी सहायकाें का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष विकास वर्मा की अगुवाई में मांगाें काे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिला और लिखित में अपनी समस्याएं बताईं। उन्हाेंने बताया कि 2008 के बाद लगे जिला परिषद में तकनीकी सहायकों को जीआईए से वेतन दिया जाए। जिला परिषद कैडर में लगे तकनीकी सहायकों को मनरेगा मद से वेतन दिया जा रहा है, जिस कारण एनपीएस, डीए अर्जित अवकाश, दवा वेतन व सेवानिवृत्ति और मृत्यु के उपरांत मिलने वाले लाभाें से वंचित रहना पड़ रहा है।