Edited By Kuldeep, Updated: 02 Jan, 2023 08:56 PM

तपोवन में होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए मंगलवार को सरकार धर्मशाला में पहुंचेगी। मंगलवार को ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता का आभार प्रकट करने के लिए रैली रखी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के अन्य विधायक व पार्टी के...
धर्मशाला (जिनेश): तपोवन में होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए मंगलवार को सरकार धर्मशाला में पहुंचेगी। मंगलवार को ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता का आभार प्रकट करने के लिए रैली रखी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के अन्य विधायक व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं विपक्ष के विधायक सरकार को घेरने के लिए शीला चौक स्थित होटल में रणनीति बनाएंगे, जबकि कांग्रेस विधायक दल मिनी सचिवालय के कैबिनेट हॉल में विपक्ष के सवालों का जवाब देने का खाका तैयार करेगा। इस शीतकालीन सत्र में विपक्ष प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व सरकार के लिए फैसलों पर कार्यालयों को डिनोटिफाई करने को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगा। वहीं सरकार भी विपक्ष पर हावी होने की रणनीति को लेकर सदन में आएगी। इसके लिए कांग्रेस के विधायक भी डिफैंस मोड में रहेंगे। सरकार प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ पेपर लीक आदि मामलों को लेकर कांग्रेस सरकार के आते ही पेपर लीक मामले पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को विपक्ष के सवालों की ढाल बनाएगी। बता दें कि इस विधानसभा सत्र के दौरान पहले दिन प्रोटैम स्पीकर चंद्र कुमार नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे तथा दूसरे दिन विधानसभा के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन और राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सत्र के तीसरे व अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा व पारण होगा।\
यहां ठहरेंगे मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री, यहां होगी विपक्ष के ठहरने की व्यवस्था
मंगलवार को शीतकालीन सत्र के लिए पहुंच रहे सरकार व विपक्ष के ठहरने के लिए भी व्यवस्था कर दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनके स्टाफ के रहने की व्यवस्था सर्किट हाऊस में की गई है। वहीं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सिद्धबाड़ी स्थित विश्राम गृह में ठहरेंगे। इसके अलावा कांग्रेस के अन्य विधायकों को नड्डी स्थित होटल इंद्रप्रस्थ में ठहराने की व्यवस्था की गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व विपक्ष के अन्य सभी विधायकों के ठहरने की व्यवस्था शीला चौक स्थित होटल डी-पोलो में की गई है।