Edited By Kuldeep, Updated: 23 Apr, 2025 09:25 PM

सिंथैटिक ट्रैक व पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही नैशनल मास्टर गेम्स में बुधवार को पुरुष वर्ग के हॉकी के मुकाबले शुरू हुए। इस दौरान पुलिस जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं।
धर्मशाला (विवेक): सिंथैटिक ट्रैक व पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही नैशनल मास्टर गेम्स में बुधवार को पुरुष वर्ग के हॉकी के मुकाबले शुरू हुए। इस दौरान पुलिस जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं। उन्होंने सभी मास्टर टीमों को अपनी शुभकामनाएं दीं और खेल भावना के प्रति अपना समर्पण बनाए रखने की उम्मीद जताई। प्रतियोगिता में 30 प्लस, 40 प्लस और 50 प्लस की हॉकी टीमों ने भाग लिया।
40 प्लस वर्ग में हरियाणा और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में हरियाणा ने कर्नाटक के विरुद्ध पांच गोल किए जबकि कर्नाटक केवल 1 गोल ही कर पाया जिससे हरियाणा ने मैच जीत लिया। 40 प्लस वर्ग के ही दूसरे मैच में मणिपुर ने हरियाणा के खिलाफ तीन गोल करके मैच जीता। तीसरा मैच 50 प्लस में तेलंगाना बी और मध्यप्रदेश के बीच हुआ जिसमें मध्यप्रदेश ने 9 गोल करके मैच जीता। इस मैच में फरहान अंसारी ने सर्वाधिक पांच गोल मारकर टीम को जीत दिलाई।
50 प्लस में ही चौथा मैच तेलंगाना ए और केरल के बीच हुआ जिसमें केरल ने जीत दर्ज की। बता दें कि हॉकी के लिए देश भर की नौ राज्यों की कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 20 टीमें पुरुषों की और 7 टीमें महिलाओं की शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर व तमिलनाडु शामिल हैं।