Edited By Kuldeep, Updated: 10 Dec, 2025 07:11 PM

धौलाधार पर्वत श्रेणी के तले बसे विश्व के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 का मुकाबला खेला जाएगा।
धर्मशाला (विवेक): धौलाधार पर्वत श्रेणी के तले बसे विश्व के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 का मुकाबला खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज को लेकर मंगलवार को खेले गए पहले मैच में भारत ने दक्षिण-अफ्रीका को 101 रन से हराकर सीरीज का शानदार आगाज किया है। इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां खेलने आई है, जिसमें एक टी-20 मैच 2 अक्तूबर 2015 को खेला गया था।
इसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को 7 विकेटों से शिकस्त दी थी जबकि 15 सितम्बर 2019 को भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच व 12 मार्च 2020 को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने वाला वनडे मैच बारिश के चलते नहीं हो पाया था। अब चौथा मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैदान में भारत के खिलाफ उतरेगी।