Edited By Vijay, Updated: 26 Mar, 2023 11:52 PM

ज्वालामुखी शक्तिपीठ में चल रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान रविवार को भारी भीड़ उमड़ी व 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की अखंड ज्योति के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दिनभर मंदिर मां ज्वाला के जयकारों से गूंजता रहा।
ज्वालामुखी/कांगड़ा (जोशी/अविनाश): ज्वालामुखी शक्तिपीठ में चल रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान रविवार को भारी भीड़ उमड़ी व 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की अखंड ज्योति के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दिनभर मंदिर मां ज्वाला के जयकारों से गूंजता रहा। एसडीएम ज्वालामुखी डाॅ. संजीव शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को लाइनों में दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है। डीएसपी विकास धीमान ने बताया कि मंदिर व शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखे हुए है। शहर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार विचित्र सिंह ने बताया कि शनिवार को चौथे नवरात्र पर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में 6,32,700 रुपए की नकदी व 400 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप अर्पित की।

बज्रेश्वरी मंदिर में 10 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
उधर, नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन रविवार को आस्था क सैलाब उमड़ आया। रविवार को मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें मंदिर परिसर में देखने को मिलीं। लाइनों में खड़े व मंदिर आ रहे श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए कतारबद्ध होकर मां के दर्शन कर रहे थे। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा, दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगी रही। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे। मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि रविवार को लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। चौथे नवरात्र के चढ़ावे की गणना के अनुसार 3 लाख 68 हजार 735 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा दान किए गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here