Edited By Vijay, Updated: 03 Dec, 2022 10:50 PM

जहां पर माता श्रीनयना देवी जी श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं वहीं माता के भक्तों की भक्ति भी अनूठी है। बिहार के जिला गोपालगंज से एक श्रद्धालु माता के दरबार में मनौती लेकर आया।
नयनादेवी (मुकेश): जहां पर माता श्रीनयना देवी जी श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं वहीं माता के भक्तों की भक्ति भी अनूठी है। बिहार के जिला गोपालगंज से एक श्रद्धालु माता के दरबार में मनौती लेकर आया। घुटनों के बल चलकर हाथ में प्रसाद की टोकरियां पकड़कर, कंधे के ऊपर झंडे उठाए और घुटनों के बल चल कर जब मां के दरबार में पहुंचा तो इस भक्त की भक्ति को देखकर हर कोई हैरान था। ऐसे ही कई किस्से माता के दरबार में अक्सर देखने को मिलते हैं और इनमें से एक श्रद्धालु राज जोकि बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है, हाथ में झंडे लिए माता के मुख्य मंदिर की सीढ़ियों को भी घुटनों के बल चढ़कर मां के मुख्य द्वार में इस श्रद्धालु ने प्रवेश किया और माता से अपनी मनौती पूरी करने के लिए प्रार्थना की। उसका कहना था कि पहले भी माता के दरबार में मनौती लेकर आया था लेकिन उसे आशा है कि माता इस बार जरूर उसकी मन्नत को पूरी करेंगी।
एक अन्य श्रद्धालु देशबंधु जोकि चंडीगढ़ का रहने वाला है, उसके पांव में जख्म हो गए थे, जिसके लिए उसने माता से मन्नत की कि उसके पांव के जख्म ठीक हो जाएं तो माता के दरबार में पहुंचेगा और माता रानी की कृपा से जब उसके जख्म ठीक हो गए तो वह अपने परिवार सहित माता के दरबार में पहुंचा। मां के दरबार में हाजिरी लगाई और जब वह अपनी आपबीती पुजारी को बता रहा था तो वह अपनी बीमारी के बारे में बताते-बताते भावुक भी हो उठा। अक्सर देखा गया है कि श्रद्धालु कठिन यात्रा करके माता के दरबार में पहुंचते हैं। कोई पेट के बल चल कर, कोई घुटनों के बल चल कर तो कई श्रद्धालु कई किलोमीटर का सफर पैदल चलकर मां के दरबार में पहुंचते हैं और मा नयना देवी उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here