Edited By Rahul Singh, Updated: 01 Aug, 2024 07:03 PM
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा, तेज हवाएं, एवं बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई...
हमीरपुर : उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा, तेज हवाएं, एवं बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इस चेतावनी के मध्यनजर ज़िला के सभी नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे नदी नालों के आस पास न जाएं, क्योंकि बरसात में अचानक जल स्तर बढने का खतरा रहता है। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों पर जाने से बचें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश की स्थिति में अत्यधिक जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। पेड़ों के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से दूरी बनाये रखें।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और पटवारियों को अपने कार्य क्षेत्र न छोड़ने तथा नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों और गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि वे आम लोगों को अलर्ट करें, ताकि जिला में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।