Edited By Vijay, Updated: 16 Jul, 2023 10:03 PM

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 1411 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। यह नुक्सान काफी बड़ा है, जिससे उबरने में समय लगेगा।
शिमला/ऊना (याेगराज/सुरेन्द्र): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 1411 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। यह नुक्सान काफी बड़ा है, जिससे उबरने में समय लगेगा। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर जनता को पानी उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं। 72 घंटों में जल शक्ति विभाग के हजारों कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत कर 4623 योजनाओं को चालू करने में कामयाबी हासिल की है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभागीय अमला फील्ड में है। उन्होंने कहा कि यह रिकाॅर्ड है कि अभी तक 4623 योजनाएं रिस्टोर कर दी गई हैं, जिनसे लोगों को पानी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस समय विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा की जा रही कठिन परिस्थितियों में पेयजल व सीवरेज की योजनाओं की बहाली के कार्यों की सराहना करते हैं। जिस प्रकार से नदी-नालों के बीच जाकर कठिन काम जान जोखिम में डाल कर्मचारी फील्ड में कर रहे हैं, उससे भावुक हूं। हिमाचल इन कर्मचारियों का ऋणी है, जो जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल प्रलय में योजनाओं को बहाल करना हमारी प्राथमिकता है। जो कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं, उनके परिवार हैं। उन्होंने दिन-रात नहीं देखा, टॉर्च व मोबाइल की लाइट में लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने विभाग के अधिकारियों को फील्ड में पूरी तरह शक्तियां दे रखी हैं कि पानी की बहाली के लिए चाहे सिंचाई की योजना का प्रयोग करें, चाहे खराब हुई योजनाओं को ठीक करें, कोई मशीनरी लेनी है, कोई उपकरण लेना है तो तुरंत लिया जाए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग की 5203 पेयजल योजनाएं, 1237 सिंचाई योजनाएं व 55 सीवरेज की योजनाएं प्रभावित हुई हैं। 101 बाढ़ नियंत्रण के कार्यों को नुक्सान हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को राहत देना और जल्द योजनाओं को ठीक कर चालू करना हमारी प्राथमिकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here