Edited By Jyoti M, Updated: 01 Dec, 2025 04:47 PM

एसडीएम शशिपाल शर्मा ने सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करके उपमंडल में जारी राहत एवं पुनर्वास कार्यों और अवैध कब्जों पर कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों तथा फील्ड के कर्मचारियों से कहा...
भोरंज। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करके उपमंडल में जारी राहत एवं पुनर्वास कार्यों और अवैध कब्जों पर कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों तथा फील्ड के कर्मचारियों से कहा कि आम लोगों से संबंधित सभी कार्य तत्परता के साथ पूरे होने चाहिए। इनमें अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। अगर किसी आपदा प्रभावित परिवार को राहत राशि प्राप्त करने से संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने में कोई दिक्कत आ रही है तो उस परिवार का सही मार्गदर्शन करें, ताकि उसे तुरंत लाभान्वित किया जा सके।
शशिपाल शर्मा ने कहा कि अवैध कब्जों के संबंध में अदालत के फैसले की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सभी फील्ड कर्मचारी हर समय अलर्ट रहें। एसडीएम ने कानूनगो सर्कल पट्टा के राजस्व गांव लडवीं में अवैध कब्जों के मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए फील्ड कानूनगो टीना कुमारी की सराहना की तथा अन्य फील्ड कर्मचारियों को भी इनसे प्रेरणा लेने की अपील की। बैठक में भोरंज के तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार, उपतहसील जाहू के नायब तहसीलदार और फील्ड कर्मचारी भी उपस्थित थे।