हताशा व निराशा के वातावरण में विपक्ष की मर्यादाओं को भूली भाजपा : मुकेश अग्निहोत्री

Edited By Vijay, Updated: 12 Mar, 2023 10:34 PM

deputy cm mukesh agnihotri

हिमाचल प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के रोष प्रदर्शनों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के खोने के बाद से हताश व निराश है और इसी हताशा व निराशा के वातावरण में भाजपा विपक्ष...

ऊना (सुरेन्द्र): हिमाचल प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के रोष प्रदर्शनों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के खोने के बाद से हताश व निराश है और इसी हताशा व निराशा के वातावरण में भाजपा विपक्ष की मर्यादाओं को भी भूल गई है और विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। भाजपा जल्दबाजी में है और इसलिए केवल दिल बहलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ रोष प्रदर्शन करने का काम कर रही है। 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह भाजपा की राजनीतिक मजबूरी और भाजपा के नेताओं की जरूरत हो सकता है क्योंकि भाजपा पूरी तरह से गुटबंदी में फंसी हुई है। भाजपा में नेता को लेकर अनेक प्रकार के दावे हैं और ऐसे में भाजपा की अंदरूनी राजनीति को दिखाने का प्रयास इन रोष रैलियों के माध्यम से हो रहा है। भाजपा की रैली में जनता नदारद है, जनता को कोई लेना देना नहीं है क्योंकि जनता जानती है कि भाजपा में चुनावों से पहले जो दफ्तर बिना बजट के केवल मात्र चुनावों के लिए खोले उनकी असलियत क्या थी?

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आते ही जो कार्यालय डिनोटिफाई किए हैं उन्हें ठोक बजाकर किया गया है और यह कहकर किया गया है कि इन सबका रिव्यू किया जा रहा है और जिनमें बजट और सभी स्वीकृति होंगी उन्हें जनता की मांग के अनुसार खोला जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!