Edited By Kuldeep, Updated: 25 Nov, 2024 08:25 PM
सरकार की तरफ से भोटा चैरिटेबल अस्पताल की भूमि संबंधी समस्या को जल्द दूर करने की घोषणा के बावजूद भी सोमवार को राधास्वामी भोटा अस्पताल के मुख्य चौक पर लोगों ने प्रदर्शन किया और शिमला, कांगड़ा हाईवे पर यातायात को बाधित करने की कोशिश की।
भोटा (वर्मा): सरकार की तरफ से भोटा चैरिटेबल अस्पताल की भूमि संबंधी समस्या को जल्द दूर करने की घोषणा के बावजूद भी सोमवार को राधास्वामी भोटा अस्पताल के मुख्य चौक पर लोगों ने प्रदर्शन किया और शिमला, कांगड़ा हाईवे पर यातायात को बाधित करने की कोशिश की। इस प्रदर्शन में काफी अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। प्रशासन व पुलिस की मुस्तैदी से आधे घंटे के भीतर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।
एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम, नायब तहसीलदार भोटा अतर सिंह, डीएसपी नितिन शर्मा व काफी संख्या में पुलिस मौके पर उपस्थित रही। लोगों के प्रतिनिधित्व के तौर पर नगर पंचायत उपप्रधान संजय धीमान, पार्षद अश्विनी सोनी, रविंदर खन्ना व अशोक कुमार ने एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि अगर सरकार द्वारा कल शाम तक बातचीत पूर्ण नहीं की जाती है तो 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि सरकार और अस्पताल डेरा व्यास के मध्य बातचीत चल रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भी भोटा चैरिटेबल अस्पताल की भूमि की समस्या का निपटारा करने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि अस्पताल के मुख्य गेट पर नोटिस चिपका दिया गया है, जिसमें लिखा गया है, 1 दिसम्बर, 2024 से अस्पताल को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि इस अस्पताल से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा कई वर्षों से प्राप्त हो रही है। कोरोना समय में इस राधास्वामी अस्पताल ने लोगों की बहुत बड़ी सेवा की है। सरकार को तत्काल इस समस्या का हल करना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here