Edited By Vijay, Updated: 23 Aug, 2023 10:42 PM

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी-कुल्लू मार्ग पर हनोगी से झलोगी के लिए 5 सुरंगें यातायात के लिए खोल दी गई हैं, जिससे लगता था कि बरसात के समय इस जगह से गुजरने में सुविधा मिलेगी मगर इस बार तो बरसात ने भारी तबाही मचा कर रख दी है।
पंडोह (विशाल): चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी-कुल्लू मार्ग पर हनोगी से झलोगी के लिए 5 सुरंगें यातायात के लिए खोल दी गई हैं, जिससे लगता था कि बरसात के समय इस जगह से गुजरने में सुविधा मिलेगी मगर इस बार तो बरसात ने भारी तबाही मचा कर रख दी है। बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। सड़कें टूट रही हैं। पंडोह-कुल्लू फोरलेन मार्ग पर हनोगी के रेनसनाला नामक जगह पर जहां पर फोरलेन की 4 सुरंगों के मुहाने हैं और नाले के ऊपर इन सुरंगों को आपस में जोड़ने के लिए 2 पुलों का निर्माण किया गया है। पिछले कल भारी बारिश के कारण रेनसनाला में भारी मलबा व पानी आ गया। एक तरफ पुल के ऊपर सारा पानी और मलबा आ पहुंचा और कुछ मलबा दोनों सुरंगों में भी जा घुसा।
फोरलेन के कार्य में लगी शाहपुर्जी प्लोनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पंहोत्रा ने बताया कि इस बरसात से फोरलेन के कुछ हिस्से को काफी नुक्सान हुआ है। हालांकि बीते 9 जुलाई को जो बाढ़ आई थी, उस कारण झलोगी से दवाड़ा वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कारण हनोगी से झलोगी तक एक तरफ सुरंग और फ्लाईओवर से ही गाड़ियों को निकाला जा रहा है। पिछले कल बारिश के कारण रेनसनाला में भी पुल पर सिर्फ मलबा आया है। सुरंगों में भी पानी और मलबा कम मात्रा में पहुंचा है, जिसे कल शाम तक साफ कर दिया जाएगा।
मंडी-कुल्लू मार्ग भी भारी बारिश से बंद
मंडी-कुल्लू मार्ग भी गत रात हुई भारी बारिश के कारण बंद है। मंडी-पंडोह मार्ग पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हुए हैं और पंडोह-कुल्लू मार्ग पर जो पंडोह डैम के पास वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, उसमें भी सड़क धंस रही है और लैंडस्लाइड भी हो रहा है, जिस कारण यातायात को रात को बारिश होते ही रोक दिया गया था। मंडी-कुल्लू वाया कटोला-कमांद मार्ग भी लैंडस्लाइड होने के कारण बंद है। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि इन सभी मार्गों पर सुबह मौसम साफ होते ही रास्ता बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पंडोह-गोहर मार्ग को समय रहते बुधवार सुबह आवाजाही के लिए खोल दिया गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here