Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2022 11:16 PM

नेरवा-पांवटा मुख्य मार्ग पर रोहाणा से करीब एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 150 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। जानकारी के अनुसार पिकअप जीप (एचपी 08ए-2816) विकासनगर की तरफ से नेरवा की ओर आ रही थी।
नेरवा (राजिन्दर): नेरवा-पांवटा मुख्य मार्ग पर रोहाणा से करीब एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 150 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। जानकारी के अनुसार पिकअप जीप (एचपी 08ए-2816) विकासनगर की तरफ से नेरवा की ओर आ रही थी। इस दौरान रोहाणा से करीब 100 मीटर आगे जाकर जीप नाले में जा गिरी। हादसे के समय जीप में 3 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसएचओ नेरवा जयंत करण गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्यों को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों घायलों को नेरवा अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है।
मृतक युवक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल पंहुचाया। मृतक की पहचान मुकेश (35) पुत्र लच्छी राम गांव घुरला डाकघर बमटा तथा घायलों की पहचान कुंदन (33) पुत्र मोहन लाल गांव बड़ौला डाकघर बमटा एवं अजीत (22) पुत्र प्रेम चंद गांव भाबर डाकघर बमटा तहसील चौपाल के रूप में हुई है। मृतक के शव का नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए एवं घायलों को 5-5 हजार रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किए गए हैं। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here