Edited By Vijay, Updated: 02 Dec, 2025 11:09 AM

हिमाचल प्रदेश के विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़-बिलिंग में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा पेश आया, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
बैजनाथ (विकास/सुरेंद्र): हिमाचल प्रदेश के विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़-बिलिंग में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा पेश आया, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पैराग्लाइडिंग टेक-ऑफ साइट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हाे गए।
जानकारी के अनुसार घटना साेमवार रात करीब 12 बजे की है। कार में सवार चार युवक कार में सवार थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। खबर मिलते ही पुलिस और रैस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक युवकों की पहचान नवीन (36) निवासी (मालनु) भवारना और राजीव ठाकुर (31) निवासी (सलोहा) नैना देवी के रूप मे हुई है, जबकि घायल युवकों की पहचान अक्षय (27) निवासी (ऐहजू ) मंडी और मोहित (29) निवासी घाड़ (पंचरुखी) के रूप मे हुई है। पुसिल ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए। जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार क्षेत्र में कैंपिंग साइट का संचालन करता है और तीनों दोस्त उसी के पास आए हुए थे। बताया जा रहा है कि युवकों ने अपनी कार उस जगह तक ले गए जहाँ से केवल पैराग्लाइडर पायलट ही उड़ान भरते है और वहां तक कोई भी वाहन ले जाना असंभव है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। देर रात हुए इस हादसे से मृतकों के गांवों और पूरे बीड़-बिलिंग क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।