Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2023 09:27 PM

विदाई लेते हुए मानसून ने फिर कहर बरपाया है। शुक्रवार को धौलाधार की तलहटी में राख गांव की ऊपरी पहाड़ियों पर आसमानी बिजली गिरने से मवेशी चराने गए 2 व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग पूरी तरह से...
पालमपुर (भृगु): विदाई लेते हुए मानसून ने फिर कहर बरपाया है। शुक्रवार को धौलाधार की तलहटी में राख गांव की ऊपरी पहाड़ियों पर आसमानी बिजली गिरने से मवेशी चराने गए 2 व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि गढ़ धार पर यह घटना घटी है, जिसमें ठाकुरदास (69) पुत्र हिरदा राम तथा रजनीश (19) की मौत हो गई।
वहीं भारी बारिश व तूफान से अप्पर लंबागांव बाजार से पहले तीखे मोड़ के पास जयसिंहपुर की तरफ आ रही कार पर पेड़ गिर गया, जिससे गाड़ी का चालक घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल चालक को कड़ी मशक्कत के बार कार से बाहर निकाला व पुलिस व एम्बुलैंस को सूचित किया। घायल चालक को जयसिंहपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
उधर, पपरोला में एक मकान पर आसमानी बिजली गिर गई लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। बीते वीरवार से ही तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली चमकने का क्रम जारी था। ऐसे में कुछ इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को हानि पहुंची परंतु जानमाल की हानि नहीं हुई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here