माकड़ी के जंगलों में मिला लापता युवक का शव

Edited By prashant sharma, Updated: 01 Feb, 2021 03:09 PM

dead body of missing youth found in spider forests

जिला बिलासपुर के भाखड़ा के समीपवर्ती गाँव माकडी के जंगलों में एक युवक की गली सड़ी लाश बरामद होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकरी के अनुसार मृतक की पहचान पवन कुमार सुपुत्र महंत राम उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : जिला बिलासपुर के भाखड़ा के समीपवर्ती गाँव माकडी के जंगलों में एक युवक की गली सड़ी लाश बरामद होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकरी के अनुसार मृतक की पहचान पवन कुमार सुपुत्र महंत राम उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। यहां यह बता दें कि मृतक के भाई बुद्धि सिंह तथा प्रभात कुमार ने नयना देवी पुलिस चौकी में 6 जनवरी को नयना देवी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका भाई कुछ दिंनों से लापता है तथा घर वापिस नहीं आया। गत दिवस कुछ गांव के बच्चे जंगल में लकड़ी लाने गये थे तथा उन्होंने पवन की क्षत विक्षत हालत शव को देखा तो उन्होंने तुरंत नयना देवी पुलिस चौकी से सम्पर्क किया तथा डीएसपी अभिमन्यु तथा एएसआई सुभाष चंद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लिया तथा गुमशुदा हुआ व्यक्ति पवन कुमार के घर में उसे पहचानने के लिए कहा।

पवन कुमार के घर वालों ने उसे कपड़ों से पहचान लिया तथा पुलिस को पवन कुमार की लाश बताया। पवन के पिताजी महंत राम चार वर्ष पहले ही स्वर्ग सिधार चुके है जबकि उसकी माता भी  पवन के पिता के मरने के 2 वर्ष के वाद गुजर गयी थी। पवन अभी तक कुंवारा था तथा वो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना पेट पालन करता आ रहा है। पवन 20 दिसम्बर 2020 को अपने घर नहीं पहुंचा तथा भाईयों ने सोचा कहीं काम के सिलसिले में गया हुआ हैं जब वो अगले दिन भी घर नहीं आया तब भाईयों ने उसकी छानबीन की तथा उसके मोबाइल पर उसके बारे में जानना चाहा परन्तु उसका मोबाइल बंद आ रहा था। भाईयों ने अपने रिश्तेदारों तथा उसके जानने वालों से भी पूछा तो भी उसके बारे में पता नहीं चल पाया। नयना देवी के डीएसपी अभिमन्यु ने खबर की पुष्टी की है तथा कहा कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु बिलासपुर में भेज दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!