Edited By prashant sharma, Updated: 25 Aug, 2020 11:52 AM

काजा उपमंडल के तहत चन्द्र ताल झील में डूबे युवक का शव सोमवार शाम को मिल गया। बीबीएमबी के वरिष्ठ गोताखोर बीरबल सिंह की अगुवाई में पांच सदस्य की टीम ने शव की तलाश का कार्य शुरू किया था।
केलांग (ब्यूरो) : काजा उपमंडल के तहत चन्द्र ताल झील में डूबे युवक का शव सोमवार शाम को मिल गया। बीबीएमबी के वरिष्ठ गोताखोर बीरबल सिंह की अगुवाई में पांच सदस्य की टीम ने शव की तलाश का कार्य शुरू किया था। 22 अगस्त को पुलिस स्टेशन काजा को 19 वर्षीय अमर चन्द वार्ड नंबर 5 मनु बाजार मनाली जिला कुल्लू की चन्द्रताल झील में लापता होने की सूचना मिली थी। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तलाशी कार्य बिना गोताखोर के संभव नहीं था। सोमवार को जब गोताखोरों का दल पहुंचा तो तलाशी कार्य तीव्र गति से चला। गोताखोरों टीम को लोसर महिला मण्डल ने खाना मुहैया करवाया। युवक का शव सोमवार शाम को झील से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी काजा लाया गया। मंगलवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव की तलाशी के समय एसडीएम जीवन सिंह नेगी, डीएफओ हरदेव नेगी, एएसआई चुंग राम और राजस्व विभाग की टीम विशेष तौर पर मौजूद रही। एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने बताया कि शव को रेस्क्यू करके पोस्टमार्टम करवाने के परिजनों को सौंप दिया गया।