Edited By Vijay, Updated: 17 Aug, 2024 03:22 PM
तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमरोली में गत रात्रि बादल फटने से हुए नुक्सान का शनिवार को डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी संजीव कुमार गांधी ने जायजा लिया।
शिमला: तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमरोली में गत रात्रि बादल फटने से हुए नुक्सान का शनिवार को डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी संजीव कुमार गांधी ने जायजा लिया। डीसी ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से मानवीय क्षति तो नहीं हुई, लेकिन बगीचों को नुक्सान हुआ है। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राहत कार्य के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं और सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
रातभर हुई बारिश और बादल फटने से तकलेच रामपुर मार्ग खोल्टी नाला के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा तकलेच सड़क के देवीधार के पास छोटा पुल, चिखरी नाले के पास कलवर्ट और डमराली के पास कलवर्ट नाला भारी मलबे के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। डीसी ने लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाल करने के निर्देश दिए हैं और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।
डीसी ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की कुछ योजनाओं को भी नुक्सान हुआ है जिसकी बहाली के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। डीसी और एसपी ने स्थानीय लोगों से हादसे के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुना। मौके पर उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।