Edited By Jyoti M, Updated: 19 May, 2025 03:35 PM

शिमला में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा में लगातार दूसरी बार असफल होने के बाद एक छात्रा ने अपनी जान ले ली। यह हृदयविदारक घटना न्यू शिमला क्षेत्र में घटी। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्रा अपनी परीक्षा में...
हिमाचल डेस्क। शिमला में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा में लगातार दूसरी बार असफल होने के बाद एक छात्रा ने अपनी जान ले ली। यह हृदयविदारक घटना न्यू शिमला क्षेत्र में घटी। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्रा अपनी परीक्षा में बार-बार मिल रही असफलता के सदमे को सहन नहीं कर पाई, जिसके कारण उसने यह भयानक कदम उठाया।
मृतक छात्रा सिरमौर जिले के गोरवा गांव की रहने वाली थी और शिमला में अपने परिवार के साथ एक किराए के कमरे में निवास कर रही थी। उसके पिता शिमला में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने बीते शनिवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। परिणाम देखने के बाद से ही छात्रा गहरे सदमे में थी और आखिरकार उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने मैहली से शोघी बाईपास सड़क पर बडागांव के समीप स्थित एक पुल से नाले में छलांग लगाई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही न्यू शिमला पुलिस थाने की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।