Solan: स्व. प्रेम चंद सिंगला की याद में क्योरटेक ग्रुप 22 जुलाई को लगाएगा रक्तदान शिविर, राेपे जाएंगे 300 पाैधे

Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2025 03:39 PM

curetech group will organize blood donation camp on july 22

देश की प्रमुख दवा निर्माता कंपनी क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी मिलकर 22 जुलाई को क्योरटेक के प्रांगण में 33वां भव्य रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रहे हैं।

बीबीएन: देश की प्रमुख दवा निर्माता कंपनी क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी मिलकर 22 जुलाई को क्योरटेक के प्रांगण में 33वां भव्य रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रहे हैं। यह विशेष आयोजन स्वर्गीय प्रेम चंद सिंगला के जन्मदिवस के अवसर पर रोटरी क्लब चंडीगढ़ के चिकित्सकों की टीम की देखरेख में होगा।

क्योरटेक ग्रुप के सीईओ और अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के फाऊंडर चेयरमैन सुमित सिंगला ने अपने पिता स्व. प्रेम चंद सिंगला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए यह ग्रुप समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और गौ सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्यरत है। सुमित सिंगला का कहना था कि उनके पिता ने समाज की भलाई के लिए जो रास्ता दिखाया, उसी को आगे बढ़ाते हुए वे आज भी समाज की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने में पूरी ताकत से जुटे हैं।

सुमित सिंगला ने बताया कि जब भी पीजीआई चंडीगढ़ या हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अस्पतालों में रक्त की कमी होती है, तो क्योरटेक ग्रुप ने हमेशा भव्य रक्तदान शिविरों के माध्यम से मदद पहुंचाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रक्तदान मानवता और समाज सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है और जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान का कोई विकल्प नहीं हो सकता।

सुमित सिंगला ने उन्होंने बताया कि आजकल बढ़ते हृदय रोग, ब्लड प्रैशर और शुगर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रक्तदान अत्यंत लाभकारी है। रक्तदान से शरीर में होमोग्लोबिन स्तर नियंत्रित रहता है, जो 16 ग्राम से ऊपर बढ़ने पर दिल की समस्याओं का कारण बन सकता है। 

सुमित सिंगला ने यह भी बताया कि सावन के पवित्र माह के दौरान रक्तदान शिविर के तुरंत बाद लगभग 300 पाैधाें का राेपण किया जाएगा, जिससे बीबीएन क्षेत्र का पर्यावरण भी संरक्षित हो सके। उन्हाेंने अपने सभी सहयोगियाें, औद्योगिक भागीदारों, सामाजिक संगठनों और युवाओं से अपील की कि वे 22 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित इस महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज सेवा के इस नेक कार्य में अपना योगदान दें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!