Edited By Jyoti M, Updated: 02 Dec, 2024 11:06 AM
पहाड़ों की रानी शिमला में लंबे समय बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। बीते 2 दिनों में देश-विदेश से पर्यटकों की आमद में इजाफा दर्ज किया गया है। है। काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास के पर्यटन स्थल की ओर रुख किया और यहां पर घूमने का लुत्फ उठाया।
शिमला, (अभिषेक): पहाड़ों की रानी शिमला में लंबे समय बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। बीते 2 दिनों में देश-विदेश से पर्यटकों की आमद में इजाफा दर्ज किया गया है। है। काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास के पर्यटन स्थल की ओर रुख किया और यहां पर घूमने का लुत्फ उठाया।
हालांकि शनिवार व रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में अभी भी पर्यटकों की आमद में उम्मीद के मुताबिक इजाफा नहीं हुआ है लेकिन शनिवार के बाद रविवार को भी पड़ोसी राज्यों के अलावा कुछ अन्य राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे और यहां घूमने का लुत्फ उठाया। शिमला के माल रोड, रिज मैदान व जाखू सहित कुफरी में पर्यटकों की काफी चहल-पहल दिखने को मिली।
पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटलों व अन्य पर्यटन इकाइयों में ऑक्यूपेंसी 60 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई। वहीं दिनभर शिमला के आसपास के स्थानों का भ्रमण करने के बाद पर्यटकों ने अधिक संख्या में माल रोड व रिज मैदान का रुख किया और शाम के समय इन स्थानों पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली।
विंटर सीजन की शुरूआत होते ही अब धीरे-धीरे पर्यटन उद्योग पटरी पर लौटना शुरू हो गया है। एडवांस बुकिंग का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में उम्मीद है कि क्रिसमस व नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की आमद और बढ़ेगी।