Edited By Vijay, Updated: 18 Oct, 2022 08:54 PM

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहित लगने के बाद माकपा ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के तहत 63-शिमला से टिकेंद्र सिंह पंवर, 62-कसुम्पटी से डॉ. कुलदीप सिंह तंवर, 61-ठियोग से राकेश सिंघा....
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहित लगने के बाद माकपा ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के तहत 63-शिमला से टिकेंद्र सिंह पंवर, 62-कसुम्पटी से डॉ. कुलदीप सिंह तंवर, 61-ठियोग से राकेश सिंघा, 65-जुब्बल कोटखाई से विशाल शांक्टा, 25-आनी (एससी) से देवकी नंद, 26-करसोग (एससी) से किशोरी लाल, 29-सराज से महेंद्र राणा, 23-कुल्लू से होतम सिंह सोंखला, 31-जोगिंद्रनगर से कुशल भारद्वाज, 38-हमीरपुर से डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, 55-पच्छाद (एससी) से आशीष कुमार का नाम शामिल है।

राकेश सिंघा 21 अक्तूबर को ठियोग और पूर्व उप महापौर टिकेंद्र पंवर 25 अक्तूबर को शिमला सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here