Una: चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे किनारे लावारिस बैग में मिला देसी कट्टा, इलाके में मचा हड़कंप

Edited By Vijay, Updated: 18 Oct, 2025 06:34 PM

country made pistol found in an abandoned bag on the highway

जिला ऊना के देहलां गांव में शनिवार काे उस समय सनसनी फैल गई जब चंडीगढ़-धर्मशाला नैशनल हाईवे के किनारे पड़े एक लावारिस  बैग से देसी कट्टा बरामद हुआ। एक स्थानीय दुकानदार की सतर्कता से मामले का खुलासा हुआ...

ऊना (अमित): जिला ऊना के देहलां गांव में शनिवार काे उस समय सनसनी फैल गई जब चंडीगढ़-धर्मशाला नैशनल हाईवे के किनारे पड़े एक लावारिस बैग से देसी कट्टा बरामद हुआ। एक स्थानीय दुकानदार की सतर्कता से मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हथियार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार देहलां में एक गैराज संचालक की नजर हाईवे किनारे पड़े एक संदिग्ध बैग पर पड़ी ताे वह करीब जाकर उसे देखने लगा। जब उसे बैग में हथियार जैसी वस्तु दिखी तो उसने बिना देरी किए मैहतपुर पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही एसएचओ मैहतपुर अंकुश डोगरा अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर बैग की जांच की और उसमें से देसी कट्टा बरामद किया। टीम ने हथियार को तुरंत कब्जे में लेकर उसे फाेरैंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हथियार किसका है और इसे यहां किस मकसद से छोड़ा गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हथियार यहां किसने और कब रखा। फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि इसका उद्देश्य क्या था, लेकिन जांच पूरी होने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हथियार का किसी आपराधिक वारदात से कोई संबंध है,  साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत दें, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!