Edited By Simpy Khanna, Updated: 20 Aug, 2019 12:22 PM

उपमंडल भराड़ी के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला चोखना के भवन का शिलान्यास किए हुए 2 साल हो गए लेकिन आज तक इसके भवन का कार्य शुरू नहीं हो पाया।
भराड़ी (राकेश): उपमंडल भराड़ी के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला चोखना के भवन का शिलान्यास किए हुए 2 साल हो गए लेकिन आज तक इसके भवन का कार्य शुरू नहीं हो पाया। इसका शिलान्यास पूर्व संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने 9 अगस्त, 2017 को किया था।
स्थानीय लोगों बचित्र पटियाल, प्रीतम पटियाल, जगदीश शर्मा, जगदीश पटियाल, अर्जुन पटियाल, राजेश पटियाल, संदीप पटियाल, अमर सिंह पटियाल, हेमराज पटियाल, दिलाराम, जीत सिंह, रिश्व आदि का कहना है कि इसका टैंडर भी ठेकेदार को कर दिया गया है लेकिन आज तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया है। 1 करोड़ 6 लाख भवन के लिए स्वीकृत हुआ है इसकी एक किस्त भी विभाग को जारी हो गई है और इसका ठेका भी ठेकेदार को दे दिया गया है लेकिन अभी तक इसका कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू नहीं करवाया गया है। पाठशाला के मुख्याध्यापक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 6वीं कक्षा के बच्चे स्कूल के बरामदे में बैठते हैं। जब बारिश होती है तो इस दौरान बच्चों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि स्टाफ के सभी लोगों के लिए सिर्फ एक ही कमरा है। उसी का आधा हिस्सा कार्यालय के लिए प्रयोग किया जा रहा है। एस.एम.सी. प्रधान रीना देवी का कहना है कि उन्होंने इस बारे में लिखित रूप से लोक निर्माण विभाग और स्थानीय विधायक को इस समस्या से अवगत करवाया है।