Edited By Vijay, Updated: 03 Feb, 2023 11:50 PM

कांग्रेस पार्टी ने अडानी ग्रुप के खिलाफ सनसीखेज खुलासा होने पर 6 फरवरी को जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कार्यालयों के बाहर जिला मुख्यालय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
शिमला (राक्टा): कांग्रेस पार्टी ने अडानी ग्रुप के खिलाफ सनसीखेज खुलासा होने पर 6 फरवरी को जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कार्यालयों के बाहर जिला मुख्यालय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर जारी सभी प्रदेश कमेटियों को जिला कांग्रेस समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि देशव्यापी अभियान के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रदर्शन में सभी वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के अलावा ब्लॉक समितियां, पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकत्र्ताओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। सर्कुलर में कहा गया है कि अडानी के घोटालों, वित्तीय संस्थाओं को ध्वस्त करने और संसद में विपक्ष की आवाज दबाने के विरोध में ये प्रदर्शन किए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि अडानी समूह द्वारा संचालित सैंकड़ों हजार करोड़ की सार्वजनिक राशि के विशाल घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति या मुख्य न्यायधीश की देखरेख में की जाए।
लोगों की कमाई को खतरे में डाल रही मोदी सरकार : प्रतिभा सिंह
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी 6 फरवरी को जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में एलआईसी व एसबीआई बैंक के बाहर धरने-प्रदर्शन का आयोजन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि अडानी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है, जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here