Edited By Vijay, Updated: 06 Dec, 2023 06:19 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रैड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने के लिए बुधवार को शिमला से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी, जहां से वीरवार सुबह वह हैदराबाद के लिए रवाना...
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रैड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने के लिए बुधवार को शिमला से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी, जहां से वीरवार सुबह वह हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री हैदराबाद से वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। ऐसे में यदि उनके पहुंचने में देरी होती है तो वह नई दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन शिमला आएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि शिमला वापसी से पहले वह केंद्रीय नेताओं विशेषकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला को 11 दिसम्बर को धर्मशाला में सरकार के 1 साल पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दे सकते हैं।
जगत सिंह नेगी को सौंपा धर्मशाला समारोह प्रबंधन का जिम्मा
मुख्यमंत्री ने सरकार के 1 साल पूरा होने के अवसर पर धर्मशाला में 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाले समारोह के प्रबंधन का जिम्मा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सौंपा है। धर्मशाला में व्यवस्था परिवर्तन का 1 साल नाम से आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इसमें विधायक सुुधीर शर्मा, संजय रत्न एवं केवल सिंह पठानिया को शामिल किया गया है, जो जिला प्रशासन के साथ आयोजन से संबंधित विभिन्न प्रबंधों पर समन्वय स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार के 1 साल की उपलब्धियों को लेकर बुकलैट भी तैयार की जाएगी। इस बुकलैट में सरकार के 1 साल की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here