Edited By Vijay, Updated: 06 Apr, 2025 02:50 PM

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार देर शाम शिमला में हमीरपुर की युवा कवयित्री और शिक्षिका अनुपमा शर्मा की कविता संग्रह ‘बुरांश: द फ्रैगरेंस ऑफ वर्ड्स’ का विमोचन किया।
शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार देर शाम शिमला में हमीरपुर की युवा कवयित्री और शिक्षिका अनुपमा शर्मा की कविता संग्रह ‘बुरांश: द फ्रैगरेंस ऑफ वर्ड्स’ का विमोचन किया। अनुपमा शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या), हमीरपुर में अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दे रही हैं।
मुख्यमंत्री ने अनुपमा की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कविताओं में मानवीय भावनाएं, टूटते रिश्तों का दर्द, आत्मविवेचन और प्रकृति की शांति के बीच नई शुरूआत की चाहत को सुंदरता से पिरोया गया है। 56 पृष्ठों की इस पुस्तक में 39 कविताएं शामिल हैं, जिसे सतलुज प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। पुस्तक की कीमत 150 रुपए रखी गई है और इससे प्राप्त धनराशि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना को दान दी जाएगी।
अनुपमा शर्मा न केवल एक प्रतिभाशाली लेखिका हैं, बल्कि उन्हें बाइक राइडिंग, खेलकूद और ट्रैकिंग का भी शौक है। प्रकृति से उनके गहरे जुड़ाव की झलक उनकी कविताओं में साफ दिखाई देती है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here