Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2024 11:55 AM

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से तबाही हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश से हुई तबाही को लेकर सचिवालय में आपात बैठक की और सभी जिलों से नुक्सान की रिपोर्ट लेने के साथ सभी संबंधित जिलों के उपायुक्तों को...
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से तबाही हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश से हुई तबाही को लेकर सचिवालय में आपात बैठक की और सभी जिलों से नुक्सान की रिपोर्ट लेने के साथ सभी संबंधित जिलों के उपायुक्तों को रैस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक शिमला, कुल्लू और मंडी में 50 लोग बादल फटने की घटनाओं से लापता हैं जबकि 3 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और 3 लोग सुरक्षित निकाले गए हैं

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी बारिश से तीन जिलों ने नुकसान हुआ है। रामपुर के झाखड़ी समेज खड्ड में 36 लोग लापता हैं जिसमें दो लोगों के शव बरामद हो गए हैं जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसी तरह मंडी पधर में 9 लोग लापता हैं जबकि एक शव बरामद हो गया है, वहीं एक व्यक्ति को जख्मी हालत में बाहर निकाल लिया है। कुल्लू के मलाणा में पावर प्रोजैक्ट के डैम को भी भारी नुक्सान हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वह राजस्व मंत्री के साथ स्वयं मौके के लिए रवाना हो रहे हैं। मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आईटीबीपी सहित स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है और रैस्क्यू ऑपरेशन में तेजी के निर्देश दिए गए हैं।
उधर, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर राज्य में बादल फटने से हुए उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ की तैनाती सहित केन्द्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here