बिलासपुर जिला अस्पताल को मिली सिटी स्कैन सुविधा

Edited By prashant sharma, Updated: 10 Feb, 2022 06:14 PM

city scan facility to bilaspur district hospital

बिलासपुर जिला अस्पताल में लंबे समय से चली आ रही सी.टी. स्कैन की मांग आखिरकार पूरी हो गयी है। जी हां सीटी स्कैन सुविधा ना होने से जिला के लोगों को निजी अस्पतालों व लेबोरेटरी का रुख करना पड़ता था, जिसके चलते पैसे व समय की बर्बादी होती थी

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर जिला अस्पताल में लंबे समय से चली आ रही सी.टी. स्कैन की मांग आखिरकार पूरी हो गयी है।  जी हां सीटी स्कैन सुविधा ना होने से जिला के लोगों को निजी अस्पतालों व लेबोरेटरी का रुख करना पड़ता था, जिसके चलते पैसे व समय की बर्बादी होती थी, मगर अब सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने से लोगों को फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि बिलासपुर जिला की लगभग 4 लाख की जनसंख्या क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पर निर्भर है और ऐसे में सीटी स्कैन की सुविधा ना होना एक बड़ी समस्या थी। मगर अब जिला अस्पताल में ही यह सुविधा मिलने से मरीज के तीमारदारों को तीन से चार हजार रुपये बचेंगे और इसका सबसे ज्यादा लाभ गरीब तबके के लोगों को होगा। वहीं ढाई करोड़ की कीमत की इस मशीन को जिला अस्पताल में स्थापित किया गया है और बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने सी.टी. स्कैन केंद्र का विधिवत लोकार्पण कर इसकी सेवाओं को शुरू करने को हरी झंडी दिखाई है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिला अस्पताल में काफी समय से सी.टी. स्कैन की मशीन खराब चल रही थी और उसे ठीक करवाने में 15 लाख तक का खर्चा आना था। जिसके बाद भी सी.टी. स्कैन की क्लियर रिपोर्ट आने पर संशय बना रहता इसलिए पुरानी मशीन को ठीक करवाने के बजाए नई टेक्नोलॉजी वाली सी.टी. स्कैन मशीन लाने की मांग विधानसभा में उन्होंने उठाई थी। जिसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री ने मंजूरी दी और आज से इसकी सेवाएं जिला अस्पताल में शुरू हो गयी है और 24 घंटे सी.टी. स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!