Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2023 10:33 PM

सुलह क्षेत्र के गांव गढ़ बसदी के चिराग शर्मा ने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर वायु सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। चिराग ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी आलमपुर, इंजीनियरिंग डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर से की है....
पालमपुर (भृगु/सुरेश): सुलह क्षेत्र के गांव गढ़ बसदी के चिराग शर्मा ने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर वायु सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। चिराग ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी आलमपुर, इंजीनियरिंग डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर से की है व स्नातकोत्तर फाेरैस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट देहरादून से की है। चिराग की 6 माह की ट्रेनिंग एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में हुई और एक वर्ष की ट्रेनिंग बेंगलुरु में की। चिराग के पिता चंदरभान शर्मा 33 वर्ष भारतीय सेना में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि माता रीता शर्मा गृहिणी हैं। चिराग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है।

उधर, कंडवाड़ी के कार्तिक राणा ने आर्मी में लैफ्टिनैंट बनकर अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इंडियन नैशनल एकैडमी देहरादून से हुए पासआऊट कार्तिक राणा आसाम में अपनी सेवाएं देंगे। 11 मार्च, 2002 को जन्मे कार्तिक ने पांचवीं तक सेंट पाॅल स्कूल पालमपुर में तथा छठी से 12वीं तक सैनिक स्कूल सुजानपुर से शिक्षा ग्रहण की है। कार्तिक के पिता कुलदीप राणा पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य कार्यालय दिल्ली में महाप्रबंधक और माता इंदु बाला स्कूल अध्यापिका हैं। कार्तिक अपनी सफलता का श्रेय अपने पूर्वजों, माता-पिता, अपने बड़े भाई और सैनिक स्कूल सुजानपुर के अध्यापकों को दिया है। कार्तिक के बड़े भाई क्षितिज राणा ने भी 7 माह पहले हिमाचल पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत होते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की थी जो अब इनकम टैक्स डिपार्टमैंट में असिस्टैंट कमिश्नर की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here