Edited By Vijay, Updated: 12 Apr, 2023 06:59 PM

जयसिंहपुर के साथ लगते हड़ोटी खड्ड में लगे स्टोन क्रशर के समीप खनन के चलते बने गड्ढे में एकत्रित हुए पानी में डूबने से 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान राजबीर उर्फ छोटू पुत्र विजय मुखिया निवासी दरभंगा बिहार के रूप में की गई।
जयसिंहपुर (संदीप): जयसिंहपुर के साथ लगते हड़ोटी खड्ड में लगे स्टोन क्रशर के समीप खनन के चलते बने गड्ढे में एकत्रित हुए पानी में डूबने से 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान राजबीर उर्फ छोटू पुत्र विजय मुखिया निवासी दरभंगा बिहार के रूप में की गई। उक्त हादसा मंगलवार दोपहर के समय पेश आया है। बच्चा खेलते हुए अचानक खड्ड में खनन के कारण बने गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
क्रशर पर काम करने वाले लोगों ने बिना पुलिस को सूचित किए खड्ड के समीप ही गड्ढा खोद कर बच्चे के शव को दफना दिया लेकिन जब लोगों के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई तो बात पुलिस तक पहुंच गई। एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर को जब मामले का पता चला तो टीम गठित कर तुरंत मौके पर भेजी और दफनाए गए शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार इस घटना को लेकर क्रशर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here