चैकिंग के दौरान आल्टो कार से चरस बरामद, कार चालक गिरफ्तार

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 21 Oct, 2020 02:02 PM

charas recovered from alto car during checking car driver arrested

बुधवार प्रातः पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चैकिंग के दौरान नगरोटा बगवां पुलिस ने एक आल्टो कार से 540 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस के आरोपी केहर सिंह सपुत्र दौलत राम जिला कुल्लू रतौचा निवासी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य...

नगरोटा बगवां (बिशन) : बुधवार प्रातः पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चैकिंग के दौरान नगरोटा बगवां पुलिस ने एक आल्टो कार से 540 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस के आरोपी केहर सिंह सपुत्र दौलत राम जिला कुल्लू रतौचा निवासी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरोटा बगवां पुलिस के मुख्य आरक्षी सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ आज सुबह करीब 7:30 पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बड़ाई हार में रूटीन चैकिंग पर थे कि कांगड़ा की तरफ से आ रही एक आल्टो कार नम्बर एचपी 66ए 1429 को चैकिंग के लिए रोका तो आरोपी केहर सिंह पुलिस को देख कर घबरा गया। पुलिस को उस पर शक हुआ तो तलाशी के दौरान गाड़ी से 540 ग्राम चरस बरामद की गई । इसकी पुष्टि पुलिस थाना नगरोटा बगवां के एसएचओ श्याम लाल ने की है ।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!