Chamba: बारिश न होने से सूखे स्रोत, गहराने लगा जल संकट

Edited By Jyoti M, Updated: 27 Nov, 2024 10:58 AM

chamba sources dry up due to lack of rain water crisis deepens

सर्दियों में बारिश न होने के कारण जल स्त्रोत सूख रहे हैं। इस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। स्रोतों में जलस्तर गिरने से योजनाओं में पानी की काफी कमी हो गई है। चम्बा उपमंडल की ग्राम पंचायत टिकरी समेत आसपास के क्षेत्रों में...

चम्बा, (रणवीर): सर्दियों में बारिश न होने के कारण जल स्त्रोत सूख रहे हैं। इस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। स्रोतों में जलस्तर गिरने से योजनाओं में पानी की काफी कमी हो गई है। चम्बा उपमंडल की ग्राम पंचायत टिकरी समेत आसपास के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को पांचवें दिन पानी की सप्लाई करनी पड़ रही है। यहां हलोठ प्राकृतिक पेयजल पूरी तरह से सूख चुका है, जिस कारण पंचायत के गांव सरूंडा, बधाली, ढलोगा, सलपड़ व टिकरी समेत अन्य दर्जनों गांव में बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है।

बिना बारिश के गेहूं की बिजाई नहीं हो पा रही है और न ही सेब के पौधों के तौलिए बनाने का कार्य हो पा रहा है। टिकरी के अलावा अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में यही हाल है। यहां के लोगों को पेयजल मुहैया करवाने के लिए जलशक्ति विभाग ने विभिन्न पेयजल योजनाएं संचालित की हैं, लेकिन इस बार समय पर बारिश न होने से प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगे हैं। सलूणी, भटियात सहित अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी ही स्थिति है। बारिश न होने से पनिहारों व बावड़ियों का जलस्तर घटने लगा है।

रातभर बावड़ियों में पानी इकट्ठा होने पर सुबह 100 से 200 लीटर भर जाता है, लेकिन दिन में यहां पानी नहीं मिलता है। विशेषज्ञों की मानें तो 2 माह से चल रहे सूखे के कारण कई पेयजल स्रोतों में 60 प्रतिशत तक जलस्तर गिर गया है। जिले में 10 प्रतिशत खेती की सिंचाई होती है और 90 प्रतिशत बारिश पर निर्भर है।

उधर, जलशक्ति विभाग के जे.ई. आशीष ठाकुर ने बताया कि पानी की कमी के कारण सप्लाई में दिक्कत पेश आ रही है। क्षेत्र का मुख्य हलोठ प्राकृतिक पेयजल स्रोत पूरी तरह से सूख चुका है। इस बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन से पानी के टैंकर की व्यवस्था की मांग की जाएगी।

क्षेत्र में टैंकर भेजने की मांग

पानी की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग से पानी के टैंकर भेजने की मांग की है। गांव के तेज राम, सुभाष कुमार, सुदेश कुमार, अमित व कार्तिक ने बताया कि गांव में पानी टैंकरों से ही मुहैया करवाया जाता था, लेकिन अब टैंकर नहीं भेजा जा रहा है। बिना पानी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी पानी की कमी के कारण यहां 2 से तीन टैंकर रोजाना पानी के भेजे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!