Edited By Kuldeep, Updated: 03 Aug, 2025 03:54 PM

नगर परिषद चम्बा के सुराड़ा वार्ड में 11 केवी बिजली की लाइन टूटकर लोगों के घरों की छत पर गिर गई। गनीमत रही कि जब तारें गिरी उस समय बिजली बंद थी व छत पर कोई मौजूद नहीं था।
चम्बा (रणवीर): नगर परिषद चम्बा के सुराड़ा वार्ड में 11 केवी बिजली की लाइन टूटकर लोगों के घरों की छत पर गिर गई। गनीमत रही कि जब तारें गिरी उस समय बिजली बंद थी व छत पर कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बारे में मोहल्ला वासियों में राजपूत कल्याण सभा के पूर्व अध्यक्ष भूपिंद्र जसरोटिया, मनजीत जसरोटिया, सुरेंद्र जसरोटिया व देवेंद्र आदि ने बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता परवेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पहले भी लिखित रूप में अवगत करवाया था कि साह मंदार पहाड़ी पर बिजली बोर्ड की एक 11 केवी लाइन जिसका स्पैन बहुत लंबा है। इसे निकालने हेतु निवेदन किया था और हमारी समस्या को ध्यान में रखते हुए बोर्ड के द्वारा उक्त लाइन के समानांतर साह मंदार जंगल के रास्ते नई लाइन बिछा दी गई थी व बिजली की आपूर्ति उसी लाइन में कर दी गई थी।
इसके बाद स्थानीय लोगों को जानकारी दी गई थी कि पुरानी लाइन में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है, लेकिन अब ज्ञात हुआ है कि पुरानी लाइन में बिजली की आपूर्ति फिर से आरंभ कर दी गई है जोकि एक गहन लापरवाही व चिंता का विषय है। जिस गंभीर संकट की संभावना को देखते हुए रिहायशी मकानों से दूर नई लाइन बिछाई गई थी। गनीमत यह रही कि जब बिजली की तारें गिरी तो बारिश के कारण कोई भी व्यक्ति घर की छत पर नहीं था, अन्यथा किसी भी व्यक्ति की जान जाने की प्रबल संभावना हो सकती थी। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड से निवेदन है कि बिजली की आपूर्ति पुनः नई लाइन से आरंभ की जाए और पुरानी लाइन निकाल दी जाए। अगर इस लाइन को बदला नहीं जाता तो संभावित दुर्घटना के लिए बोर्ड जिम्मेदार होगा।
उधर, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता परवेश ठाकुर ने कहा कि बहुत सी लाइनें घर के ऊपर ही हैं। मिंजर मेले के बाद लाइन बदल दी जाएगी। बोर्ड का पूरा प्रयास है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।