Chamba: कलाकारों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताए आपदाओं से सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय

Edited By Jyoti M, Updated: 25 Oct, 2025 04:14 PM

chamba artists told about the necessary safety measures

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से ग्राम पंचायत भंजराडू और बैरागढ़ में नाट्य दलों के द्वारा आपदाओं से सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

चम्बा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से ग्राम पंचायत भंजराडू और बैरागढ़ में नाट्य दलों के द्वारा आपदाओं से सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान नाट्य दल के कलाकारों ने भूकंप से जीवन रक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूकंपीय झटके महसूस होने पर शांत रहें व हड़बड़ी न करें, यदि आप भीतर हैं तो खिड़कियों व शीशे के दरवाजों आदि से दूर रहें और बाहर हो तो भवनों, वृक्षों, टेलीफोन व बिजली के खम्बों तथा तारों से दूरी बनाए रखें। इस दौरान कलाकारों ने भूकंप के दौरान और भूकंप के उपरांत ध्यान रखने बाली विभिन्न बातों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने अग्निकांड से बचाव हेतु जानकारी देते हुए बताया कि छोटी-छोटी लापरवाहियों व दुर्घटनाओं के चलते आग भीषण रूप ले लेती है जिससे जान-माल का बहुत नुकसान होता है। उन्होंने आग से स्वयं की रक्षा, आग संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने तथा उससे सावधान व सुरक्षित रहने के बारे में बताया। कलाकारों ने लोगों को भूस्खलन को लेकर अवगत करवाते हुए बताया कि भूस्खलन भूगर्भीय हलचलों व अतिवृष्टि के चलते ढलानों पर से भारी मात्रा में चट्टानों व मिट्टी के खिसकने से ही भूसंखलन होता है जिससे जान-माल के अलावा विकासात्मक कार्यों का व्यापक स्तर पर नुकसान होता है।

उन्होंने भूस्खलन से बचने तथा जान माल को क्षति से बचने के लिए हमेशा तैयार व जागरूक रहने का संदेश दिया तथा भूस्खलन के दौरान व भूस्खलन के उपरांत ध्यान में रखने वाली विभिन्न बातों के बारे में भी जानकारी दी। नाट्य दलों ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में टोल फ्री नंबर-1077 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!