संकट की घड़ी में असहाय लोगों की मदद के लिए कार सेवा दल ने किया व्हाट्सएप नंबर जारी

Edited By prashant sharma, Updated: 12 May, 2021 06:31 PM

car service team released whatsapp number to help people in times of crisis

कार सेवा दल जरूरतमंद लोगों की कई वर्षों से निष्काम भाव से सेवा कर रही है। पिछली साल कोरोना की पहली लहर के समय लॉकडाउन में सैकड़ों परिवारों को दवाई और राशन वितरित किया। अब कोरोना की दूसरी लहर ने हालात खराब कर दिए हैं।

कुल्लू (संजीव जैन) : कार सेवा दल जरूरतमंद लोगों की कई वर्षों से निष्काम भाव से सेवा कर रही है। पिछली साल कोरोना की पहली लहर के समय लॉकडाउन में सैकड़ों परिवारों को दवाई और राशन वितरित किया। अब कोरोना की दूसरी लहर ने हालात खराब कर दिए हैं। महामारी को काबू करने के लिए सरकार ने कोरोना कफ्र्यू लगाया है जिससे बहुत से लोगों का रोजगार भी छिन गया। नाजुक स्थिति को देखते हुए कार सेवा दल द्वारा लॉकडाउन के चलते असहाय लोगों के लिए घर द्वार सुविधा शुरू की। संस्था ने जरूरतमंद लोगों की सुविधा को एक व्हाट्सएप नंबर 9882252525 जारी किया जो संस्था के मेंबर रजिंदर सिंह गिल का है। 

इस नंबर पर जरूरतमंद सुबह 10 बजे से 1 बजे तक मैसेज डाल कर या फोन करके सुविधा प्राप्त कर सकता है। शाम पांच बजे तक सामान की डिलीवरी का समय रहेगा। जिसमें दवाइयां, राशन, सब्जियां इत्यादि वस्तुओं को मेन रोड़ वाशिंग-रामशिला अखाड़ा बाजार सरवरी,ढालपुर, गांधी नगर, बदाह,पिरडी ,मौहल, शमशी, भुंतर, शाडाबाई के नजदीक रह रहे बुजुर्ग, दिव्यांग, एकल महिला या असहाय परिवारों को इस सुविधा दी जा रही है। यह जानकारी सेवा दल के प्रमुख मनदीप सिंह ने दी। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गये दिशानिर्देशों का जरूर पालन करें। मास्क पहने अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगाएं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!