बद्दी के मोरपेन सड़क पर तुड़ी से भरे ट्रक के नीचे दबी कार

Edited By prashant sharma, Updated: 07 Feb, 2022 12:13 PM

car buried under a truck full of rubbish on baddi s morepen road

बद्दी के मोरपिन मार्ग पर एक तुड़ी से भरे ट्रक एक मारूति कार पर पलट गया। जिससे कार दब गई। इसके साथ ही एक दुकान बनी थी। जहां पर दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई। रविवार सुबह छह बजे एक तुड़ी का भरा हुआ ट्रक कार पर पलट गया

बद्दी (आदित्य) : बद्दी के मोरपिन मार्ग पर एक तुड़ी से भरे ट्रक एक मारूति कार पर पलट गया। जिससे कार दब गई। इसके साथ ही एक दुकान बनी थी। जहां पर दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई। रविवार सुबह छह बजे एक तुड़ी का भरा हुआ ट्रक कार पर पलट गया, जिससे सड़क के किनारे खड़ी कार भी उसके नीचे दब गई। हालांकि इस दौरान कार में कोई सवार नहीं था और एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक के पलटने से साथ लगती एक दुकान भी चपेट में आई है, दुकानदार ने भी भाग अपनी जान बचाई। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!