Edited By Kuldeep, Updated: 31 Jan, 2025 05:47 PM
![bbn road accident road death](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_17_47_302842796accident-ll.jpg)
थाना नालागढ़ के अन्तर्गत पतेड़ भोंकू के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक विजय कुमार पुत्र चेत राम निवासी पल्ली, नालागढ़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बीबीएन (ठाकुर): थाना नालागढ़ के अन्तर्गत पतेड़ भोंकू के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक विजय कुमार पुत्र चेत राम निवासी पल्ली, नालागढ़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसा चालक के ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर कार्रवाई शुरू की। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।