Edited By Vijay, Updated: 14 Dec, 2020 08:16 PM

चम्बा जिला की सुप्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी का आनंद लेने पंजाब के अमृतसर से आए पर्यटकों की हौंडा अमेज कार (पीबी 01बी-6423) खाई में गिर गई। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं....
डल्हौजी (शमशेर): चम्बा जिला की सुप्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी का आनंद लेने पंजाब के अमृतसर से आए पर्यटकों की हौंडा अमेज कार (पीबी 01बी-6423) खाई में गिर गई। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं, जिनकी हालत स्थिर है। जानकारी के मुताबिक डल्हौजी- खजियार मार्ग पर आहला के समीप अचानक पर्यटकों की कार सड़क पर गिरी बर्फ कारण फिसल कर खाई में जा गिरी।

इस हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरदीप पुत्र जगदीश चंद्र निवासी गुरु हरीराय एवेन्यू कॉलेज रोड अमृतसर के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में चार पर्यटकों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डल्हौजी में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार व पटवारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
