Edited By Vijay, Updated: 16 Jun, 2024 06:07 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) में चल रहे बीटैक कोर्सिज में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 1321 उम्मीदवार बैठे। यह प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रदेश के 4 शहरों में यह प्रवेश परीक्षा अमल...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) में चल रहे बीटैक कोर्सिज में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 1321 उम्मीदवार बैठे। यह प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रदेश के 4 शहरों में यह प्रवेश परीक्षा अमल में लाई गई। हालांकि इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 1648 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से प्रवेश परीक्षा में 1321 उम्मीदवार बैठे, जबकि शेष 327 उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा से अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के अलावा धर्मशाला में रिजनल सैंटर खनियारा, डिग्री कॉलेज हमीरपुर और मंडी में बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला में 278 उम्मीदवारों ने यह प्रवेश परीक्षा दी, जबकि 99 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, जबकि हमीरपुर 487 उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा दी और 112 उम्मीदवार अनुपस्थित थे। इसके अलावा एचपीयू सैंटर में 336 उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में बैठे और 116 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे और मंडी स्थित केंद्र में 220 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। यह प्रवेश परीक्षा यूआईटी में चल रहे बीटैक के विभिन्न कोर्सिज की कुल 395 सीटों में दाखिले के लिए आयोजित हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित हुई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here