बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Edited By Vijay, Updated: 28 May, 2023 11:59 PM

bsp state incharge ashok siddharth and dayachand reached shimla

बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ और दयाचंद रविवार को शिमला पहुंचे। दोनों नेताओं के शिमला पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

शिमला (राक्टा): बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ और दयाचंद रविवार को शिमला पहुंचे। दोनों नेताओं के शिमला पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों प्रदेश प्रभारियों ने न्यू शिमला स्थित पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उनको हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और पूरी ईमानदारी, निष्ठा व निरंतर प्रयास से पार्टी को हिमाचल में मजबूत किया जाएगा। 

प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी दयाचंद ने भी संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजाद ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रदेश महासचिव एवं कार्यालय सचिव ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि बैठक में प्रदेश महासचिव प्रो. प्रेम कुमार हवाल को मंडी लोकसभा क्षेत्र, विक्रम नायर को शिमला लोकसभा क्षेत्र तथा कांशी राम को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के शाली राम को कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र का नया प्रभारी लगाया गया है।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बाहड़ी, प्रदेश महासचिव रमेश भाटोली, डा.  धर्म सिंह भाटिया व लेखराज के साथ ही प्रवीण कौशल, जरनैल सिंह, भगत लाल सकटा, शिव कुमार, डा. प्रकाश चंद भारद्वाज, पवन चौधरी, कामेश्वर, रत्न चंद, लेखराज कतनोरिया, वीरेंद्र भाटिया, सीमा देवी, दीप कुमार संधू और तारा चंद सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!