Edited By kirti, Updated: 27 Jan, 2019 12:12 PM

पांवटा साहिब में एक युवती की अश्लील फोटो खींच युवक द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग का यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का डर दिखा आरोपी ने युवती का फायदा उठाया और उससे कई बार रेप किया। लेकिन...
पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में एक युवती की अश्लील फोटो खींच युवक द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग का यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का डर दिखा आरोपी ने युवती का फायदा उठाया और उससे कई बार रेप किया। लेकिन युवती डर के मारे किसी से इस बात का खुलासा नहीं कर पाई। जब बात हद से परे हुई तो युवती ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस द्वारा बताया गया आरोपी मूल रूप से मिर्जापुर सहारनपुर यूपी का रहने वाला है। वह वहां रहकर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। युवती क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करती है जोकि बीए की छात्रा है। इस संदर्भ में सहसपुर के एसओ नरेश राठौर ने कहा कि आरोपी युवक अश्लील फोटो के जरिए लड़की को ब्लैकमेल किया करता था। लड़की उसे जब शादी करने के लिए कहती थी, तब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था। एसओ ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।