कोरोना संकट से बाहर निकलने के लिए भाजपा ने सरकार को दिए ये सुझाव, पढ़ें खबर

Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2020 11:49 PM

bjp gives suggestions to the government to get out of corona crisis

कोरोना संकट से बाहर निकलने के लिए प्रदेश भाजपा ने सरकार को सुझाव दिए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में इस बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बनी मंत्रिमंडलीय उपसमिति को सुझाव पुस्तिका...

शिमला (ब्यूरो): कोरोना संकट से बाहर निकलने के लिए प्रदेश भाजपा ने सरकार को सुझाव दिए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में इस बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बनी मंत्रिमंडलीय उपसमिति को सुझाव पुस्तिका भेंट की। इसमें भाजपा ने किसान-बागवान, उद्योग व पर्यटन के साथ आम आदमी को हुए नुक्सान की भरपाई के लिए नीति बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडलीय उपसमिति को सुझाव पुस्तिका भेंट करने के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस संदर्भ में जानकारी दी।

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों-बागवानों को मिले राहत

उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन से छोटे कारोबारियों को भारी नुक्सान पहुंचा है। किसानों और बागवानों के साथ पुष्प उत्पादकों की परेशानी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सेब सहित अन्य फलों को बाजार तक पहुंचाने के लिए अभी से व्यवस्था करने की आवश्यकता है। इसी तरह अभी तैयार हो रहे फलों आम, लीची, आड़ू, खुमानी और पलम के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही की ओलावृष्टि से भी किसानों-बागवानों को नुक्सान पहुंचा है जिन्हें राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए मनरेगा और शहरी क्षेत्रों में भी इसी तरह रोजगार के अवसर सृजित किए जाने चाहिए।

भाजपा ने ये दिए सुझाव

1. प्रदेश के भीतर वाहनों की आवाजाही को मिले अनुमति।
2. बाहर से आने वालों की हो चरणबद्ध वापसी।
3. छोटे एवं लघु उद्योगों को प्रदेश व केंद्र से मिले राहत पैकेज।
4. खैर के कटान की अनुमति मिले व चीड़ तथा तारपीन उद्योग को मदद मिले।
5. शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़े व खनन को भी मिले अनुमति।
6. पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के तहत बिजली की रॉयल्टी की लड़ाई लड़े।
7. सीमैंट उद्योग को दी रॉयल्टी, रोड टैक्स, क्ंिलकर और पॉल्यूशन सैस बढ़े।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!