पक्षियों की होगी सैंपलिंग, कोचिंग में जा सकेंगे 50 प्रतिशत विद्यार्थी

Edited By prashant sharma, Updated: 05 Jan, 2021 05:00 PM

birds will be sampling 50 percent students will be able to go to coaching

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना के साथ बर्ड फ्लू को लेकर भी चर्चा हुई। विभाग द्वारा कैबिनेट की बैठक में बर्ड फ्लू को लेकर प्रस्तुति दी।

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना के साथ बर्ड फ्लू को लेकर भी चर्चा हुई। विभाग द्वारा कैबिनेट की बैठक में बर्ड फ्लू को लेकर प्रस्तुति दी। लंबी चर्चा के बाद प्रदेश भर में सभी स्थानों पर जहां प्रवासी पक्षियों के आने की संभावना है वहां पर निगरानी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए विभाग को आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, मृत पक्षियों के सैंपल लेने के लिए अभियान छेड़ा जाएगा। सैंपल लेने का अभियान व मृत पक्षियों को दफनाने के लिए एसओपी जारी की जाएगी। वहीं, नई व्यवस्था के तहत अब कोचिंग क्लासेस पचास फीसदी उपस्थिति के साथ शुरू किए जाने को लेकर भी सहमति बनी है। इसके लिए सरकार एसओपी जारी करेगी। 

राज्य निर्वाचन आयोग के आग्रह पर मंत्रिमण्डल ने आंतरिक बैठकों में 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं देने की शर्त में छूट देने का निर्णय लिया है। इससे आयोग को चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभावी तरीके से चलाने में मदद मिलेगी। राज्य में कोविड-19 की परिस्थिति के दृष्टिगत मंत्रिमण्डल ने आईजीएमसी शिमला, सीएचसी नालागढ़ और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में मेक शिफ्ट अस्पतालों को कार्यशील बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए वार्ड सिस्टर, स्टाफ नर्सों, डीईओज और चतुर्थ श्रेणी को कुछ समय के लिए आउट सोर्स आधार पर जबकि चिकित्सा अधिकारियों की व्यवस्था फ्रेश अथवा सीधे वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से की जाएगी। भविष्य में कोविड की परिस्थिति के दृष्टिगत एचएलएल के प्रस्ताव को अस्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। 

मंत्रिमण्डल ने राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, हिम केयर योजना और राजकीय चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए निजी अस्पतालों के पंजीकरण हेतु सिंगल विंडो एम्पेन्लमेंट शुरू करने को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल के समक्ष बागवानी विभाग ने मार्च, 2021 तक छः माह के लक्ष्यों और अपै्रल, 2021 से मार्च, 2022 तक के लक्ष्यों के बारे में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पशु पालन विभाग ने भी एवियन इन्फ्लुएंजा के बारे में प्रस्तुति दी। मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य और पशु पालन विभाग को एवियन फ्लू की उचित दवाओं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का परामर्श दिया। मंत्रिमण्डल ने उपायुक्त जिला कांगड़ा द्वारा आवागमन के लिए लगाए गए प्रतिबन्धों की सख्ती से अनुपालना करने की सलाह दी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!