इंटर कॉलेज महिला कबड्डी चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर बिलासपुर का कब्जा, धर्मशाला बना उपविजेता

Edited By Vijay, Updated: 12 Oct, 2019 10:51 PM

bilaspur won the trophy of women inter college kabaddi championship

प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में सम्पन्न हो गई, जिसमें राजकीय कॉलेज बिलासपुर विजेता तथा राजकीय कॉलेज धर्मशाला उपविजेता रहा।

सुंदरनगर (नितेश सैनी): प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में सम्पन्न हो गई, जिसमें राजकीय कॉलेज बिलासपुर विजेता तथा राजकीय कॉलेज धर्मशाला उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिलासपुर कॉलेज की टीम ने धर्मशाला कॉलेज की टीम को 38-26 के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में मंडी के जिलाधीश ऋगवेद ठाकुर मुख्यातिथि थे। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान कीं।
PunjabKesari, Kabaddi Champioship Image

जिलाधीश इस दौरान कहा कि खिलाडियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से पहले कभी इस तरह का मैच देखने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह से यहां पर बेटियों नेेे खेल दिखाया है यह बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बेटियां अच्छा खेल दिखा कर देश और विदेश में हिमाचल का नाम रोशन कर रही हैं यह एक गर्व का विषय है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय कपूर, प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक गोपाल जस्टा, डीएसपी गुरबचन सिंह, डॉ. सीपी कौशल, लोकेश शर्मा, अनिल गुलेरिया व डॉ. पीएस गुलेरिया भी वहां मौजूद थे।
PunjabKesari, Kabaddi Champioship Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!