Edited By Jyoti M, Updated: 04 Sep, 2024 11:41 AM
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 बरमाणा चौक पर पड़े गड्ढे वाहन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। इन गड्ढ़ों के कारण राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बरमाणा ए.सी.सी. मेन गेट के सामने उच्च मार्ग पर पड़े इन गड्ढों को हाल ही में विभाग ने मिटूटी...
हिमाचल डेस्क (अंजलि): राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 बरमाणा चौक पर पड़े गड्ढे वाहन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। इन गड्ढ़ों के कारण राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बरमाणा ए.सी.सी. मेन गेट के सामने उच्च मार्ग पर पड़े इन गड्ढों को हाल ही में विभाग ने मिटूटी डालकर भरने की कोशिश तो की थी, परंतु बारिश ने इन गड्ढों में डाली मिट्टी को फिर से साफ कर डाला है।
बिलासपुर से मंडी जाने वाले इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग में जहां पर बसों और छोटी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों की वजह से मार्ग व्यस्त रहता है और बी. डी.टी.एस. के ट्रक और मल्टी एक्सल गाड़ियां भी ए.सी.सी. गेट के अंदर जाती हैं। दिनभर गाड़ियों के आवागमन के कारण अन्य गाड़ियों को पास देना भी इन गड्ढों के कारण सिर्फ मौत को न्यौता देना है।
सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को ही रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरमाणा चौक से हर दिन सैंकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों, लोगों व स्कूली बच्चों का आवागमन होता है। ऐसे में किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।